नई दिल्ली। आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुई बदसलूकी मामले पर भाजपा लगातार आप पर हमलावर है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, आम आदमी पार्टी अपने ही सांसद को गद्दार कह रही हैं। पहले स्वाति मालीवल का ‘चीर हरण’ हुआ और अब ‘चरित्र हरण’ कर रहे हैं।
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा,”कांग्रेस ने दिल्ली में आयोजित अपनी चुनावी रैली में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष को निमंत्रण तक नहीं दिया। इसका मतलब है कि सीएम आवास में राज्यसभा सांसद के साथ की गई मारपीट का मामले ने कांग्रेस को असहज कर दिया है। हालांकि, प्रियंका गांधी ने इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।”
जेपी नड्डा ने आप पर साधा निशाना
इससे पहले इस मामले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया साझा करते हुए आप को घेरा। जेपी नड्डा ने कहा,”सबसे पहली बात तो ये कि आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता जीरो नहीं, माइनस में है। केजरीवाल दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब हो गए हैं। वो कहते थे कि वो राजनीति में नहीं आएंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे, बंगला या काफिला नहीं लेंगे और कांग्रेस से समझौता नहीं करेंगे।”
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा,”वे (आप) कहते थे कि वे भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, महिलाओं का सम्मान करेंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी बनाई, चुनाव लड़ा चुनाव और कांग्रेस के साथ समझौता किया। वह भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल गए थे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कुछ दिनों से अंतरिम जमानत पर बाहर हैं।”
पुलिस ने बिभव कुमार को किया गिरफ्तार
वहीं, स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही फरार चल रहे थे। स्वाति मालीवाल ने गुरुवार देर रात एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस बिभव कुमार की तलाश में जुटी हुई थी।