Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

हावड़ा में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरी लोकल ट्रेन; कई घंटों तक प्रभावित रही आवाजही


 

VIDEO: हावड़ा में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरी लोकल ट्रेन; कई घंटों तक प्रभावित रही आवाजही

कोलकाता। बंगाल के हावड़ा जिले के लिलुआ स्टेशन पर एक खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना लगभग सुबह 07:05 बजे घटी, जब ट्रेन को डाउन मेन लाइन से रिवर्सेबल लाइन पर ले जाया जा रहा था। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

 

कई घंटों तक ट्रेनों की आवाजाही रही बाधित

पटरी से उतरने के कारण डाउन मुख्य लाइन अवरुद्ध हो गई और अप मुख्य लाइन प्रभावित हुई, जिससे हावड़ा-बैंडेल मुख्य लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि तत्काल कार्रवाई की गई और हावड़ा से दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) को सुबह 7:10 बजे घटनास्थल पर बुलाया गया।

स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे: अधिकारी

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा,”जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं, और पटरी से उतरने का कारण निर्धारित करने के लिए एक विस्तृत जांच की जाएगी। यात्रियों और रेलवे कर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।”

ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू

डाउन मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही 08:18 बजे फिर से शुरू हुई। कौशिक मित्रा ने कहा,”अप मेन लाइन पर ट्रेनों को वर्तमान में हावड़ा से अप हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया जा रहा है और बेलूर में अप मेन लाइन पर पुनर्निर्देशित किया जाता है।”