नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
बिभव ने मामले में गुरुवार को सुनवाई की मांग की है। याचिका में विभव ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा है कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती हिरासत में रखा।
बिभव ने मुआवजे की भी मांग की
बिभव ने जबरन हिरासत में रखने के लिए मुआवजा भी मांगा है। बिभव ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की है।
कल ही बिभव को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था
बिभव कुमार को मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने कुमार को 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
दिल्ली पुलिस ने आरोपित की पांच दिन की हिरासत मांगी थी। वहीं, विभव के अधिवक्ता ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की दिल्ली पुलिस की याचिका का विरोध करते हुए दावा किया कि उसके पास कोई सुबूत नहीं है।
विभव ने स्वाति मालीवाल पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हमला किया गया था। विभव को 18 मई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। उन्हें उसी दिन मजिस्ट्रेट अदालत ने पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।