Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘अग्निपथ योजना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं’, दीपेंद्र हुड्डा बोले- पक्की भर्ती से कम में नहीं मानेगी कांग्रेस


रोहतक। कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन पूरे देश में लागू अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को किसी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। कांग्रेस लोकसभा में अग्निपथ योजना को वापस लेने की निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।

अग्निपथ योजना को लागू कर सरकार वन रैंक-वन पेंशन की बजाय नो रैंक-नो पेंशन की नीति पर आ गई है। इस योजना को लागू कर सरकार हर साल 1054 करोड़ रुपये की बचत करना चाह रही है, जबकि उसे देश की सेनाओं, देश की सुरक्षा और देश के युवाओं के हितों से कोई लेना देना नहीं है।

सेनाओं में पक्की भर्ती से कम में नहीं मानेंगे: दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र ने कहा कि देश की सेनाओं में पक्की भर्ती से कम पर कांग्रेस नहीं मानेगी। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए रोहतक के नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना न तो देश की सुरक्षा के हित में है और न ही युवाओं के लिए लाभकारी है। यह भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में भी नहीं थी।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर भाजपा सरकार ऐसी घातक योजना देश में क्यों और किसके कहने पर लेकर आई।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहले देश खासकर हरियाणा के युवाओं में सेनाओं में भर्ती होने का जज्बा और जोश जबरदस्त हुआ करता था, लेकिन जब से अग्निपथ योजना आई है, तब से स्टेडियम खाली हो गए।

सिर्फ 900 युवा ही चाहते हैं अग्निवीर बनना: दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में हर साल साढ़े पांच हजार युवा देश की सेनाओं में स्थायी नौकरी के लिए चुने जाते थे, मगर अब अग्निपथ योजना लागू होने के बाद अब तक सिर्फ 900 युवाओं ने ही स्वयं को अग्निवीर बनने के लिए आगे किया है।

इनमें भी चार साल की सेवा अवधि पूरी होने के बाद 25 प्रतिशत यानी सिर्फ 225 युवा ही पक्का होने के लिए पात्रता में आएंगे। युवा अब डोंकी के रास्ते विदेश में पलायन करने की सोच रहे हैं। यह बहुत ही खतरनाक स्थिति

सेना ने नहीं की इस स्कीम की मांग: कांग्रेस प्रवक्ता

सरकार पर सेना के सम्मान की अनदेखी का आरोप अग्निपथ स्कीम लाने के फैसले पर सवाल उठाते कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने इसकी मांग नहीं की थी और न ही भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में इसका वादा था।

सरकार पर सेना के सम्मान की अनदेखी का भी आरोप लगाते हुए हुड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सीडीएस व तीनों सेनाओं के प्रमुखों को तीसरी पंक्ति में उद्योगपतियों के पीछे बिठाने का प्रसंग उठाते हुए कहा कि जय जवान, जय किसान और जय संविधान के इस देश को कांग्रेस जय धनवान का देश नहीं बनने देगी। जिम्मेदार विपक्ष के नाते अग्निपथ स्कीम खत्म कराने के लिए आइएनडीआइए के सभी दलों को साथ लेगी।