Latest News खेल

IND W vs SA W Test Live Score शेफाली वर्मा की रिकॉर्ड पारी भारत को लगा दूसरा झटका


 India Women vs South Africa Women Only Test: भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम 10 साल बाद एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगी। इससे पहले दोनों की भिड़ंत 2014 में मैसूर में हुई थी। इस टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 34 रन से अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका ने पिछले दो साल में एक टेस्ट मैच खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

28 Jun 20242:12:16 PM

IND W vs SA W Test: शेफाली वर्मा की रिकॉर्ड पारी

 भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की रिकॉर्ड पारी जारी है। वह दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट में 150 प्लस का स्कोर बनाया। हालांकि भारत ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। शुभा सतीश 15 रन बनाकर आउट हुईं।

महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150+ रन

  • 19 वर्ष 254 दिन – मिताली राज भारत बनाम इंग्लैंड, 2002
  • 20 वर्ष 152 दिन – शैफाली वर्मा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, आज
  • 20 वर्ष 166 दिन – एमिली ड्रम न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1995

60 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 334/2, शेफाली- 165 रन बनाकर खेल रही हैं।

28 Jun 20241:46:34 PM

IND W vs SA W Test: भारत को लगा पहला झटका

 भारतीय टीम को पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना 149 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। साउथ अफ्रीका को डेलमी टकर ने उन्हें आउट किया।

53 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 297/1, शेफाली वर्मा- 142 रन बनाकर खेल रही हैं।

28 Jun 20241:36:08 PM

IND W vs SA W Test: मजबूत स्थिति में भारत

 साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत बन गई है। पहले विकेट लिए 250 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। तेज खेलते हुए शेफाली और मंधाना ने शतक पूरे कर लिए हैं। साउथ अफ्रीका को अब भी पहले विकेट की तलाश है।

50 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 271/0, मंधाना- 141 और शेफाली- 128 रन बनाकर खेल रही हैं। 

28 Jun 20241:08:12 PM

IND W vs SA W Test Live Score: विकेट के लिए तरसी साउथ अफ्रीका

 दूसरे सत्र का खेल चल रहा है। भारत ने अभी तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है। शेफाली वर्मा और मंधाना ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिए हैं।

43 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 220/0,  शेफाली वर्मा-111 और मंधाना- 108 रन बनाकर खेल रही हैं।

28 Jun 202411:21:31 AM

IND W vs SA W Test Live Score: मंधाना का अर्धशतक पूरा

 स्मृति मंधाना का अर्धशतक पूरा हो गया है। शेफाली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है।

26 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 115/0, शेफाली- 52 और मंधाना- 62 रन बनाकर खेल रही हैं। 

28 Jun 202410:46:27 AM

IND W vs SA W Test Live Score: भारत की सधी हुई शुरुआत

 भारतीय सलामी जोड़ी ने एक सधी हुई शुरुआत की है। मंधाना और शेफाली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। स्मृति 33 और शेफाली 26 रन बनाकर खेल रही हैं। साउथ अफ्रीका महिला टीम की गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं।

16 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 60/0

28 Jun 20249:54:04 AM

IND W vs SA W Test Live Score: मंधाना और शेफाली क्रीज पर

भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। आहिस्ता-आहिस्ता टीम का स्कोर बोर्ड चल रहा है।

28 Jun 20249:18:19 AM

IND W vs SA W Test Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्नेह राणा को टीम में जगह दी गई है।

28 Jun 20248:56:08 AM

IND W vs SA W Test Live: 10 साल बाद दोनों के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें साल 2014 में आमने-सामने हुईं थी। इस मैच में भारत ने बाजी मारी थी।