Latest News खेल नयी दिल्ली

Tokyo Olympics की निराशा के बाद मैरी कॉम ने भरी हुंकार,


  • भारत की महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में चौंकाने वाली हार के बाद देश वापस लौट आई हैं. मैरी को कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनका दूसरा ओलिंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया. मैरी का ये आखिरी ओलिंपिक था, लेकिन भारतीय दिग्गज ने साफ किया है कि वह अभी रिंग से दूर नहीं जाने वाली और कम से कम 40 साल की उम्र तक प्रतिस्पर्धी बॉक्सिंग में हिस्सा लेने की क्षमता रखती हैं. मैरीकॉम के सामने बड़े इवेंट के तौर पर इस साल के अंत में होने वाली आईबा विश्व चैंपियनशिप है, जिसका आयोजन अक्टूबर में होना है.

फैसले में हेरा-फेरी, बेईमानी

वहीं मैरीकॉम अंतिम-16 मैच में मिली हार पर अपनी निराशा नहीं छुपा पाईं और एक बार फिर बेईमानी और नतीजों में हेरा-फेरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “इसमें हेर-फेर और बेईमानी हुई है मैंने पहले दोनों राउंड जीते थे, तो फिर मैं मैच कैसे हार सकती हूं? मैं देश से माफी मांगना चाहती हूं.” मैरी को पहले राउंड में हार मिली थी, जबकि अगले दोनों राउंड में उन्हें जीत मिली थी, लेकिन जजों की ओर से दिए गए स्कोर के कारण अंतिम नतीजे में मैरी को हार झेलनी पड़ी.

उन्होंने कहा कि वह टोक्यो से खाली हाथ लौटने पर निराश हैं. मैरी ने कहा, “बिना मेडल के ही वापस लौटने पर मुझे बेहद खराब लग रहा है. मैं मेडल के साथ वापस लौटना चाहती थी. ये दुर्भाग्यपूर्ण भी नहीं था, मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं.”