Latest News नयी दिल्ली

Share Market Open: हरे निशान पर खुला आज बाजार, Sensex 80,000 स्तर से ऊपर –


नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो इंडेक्स 172.46 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के बाद 80,097 स्तर पर खुला है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 24,396.55 स्तर पर ओपन हुआ है।

वैश्विक बाजारों में तेजी का दिखा असर

वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी फंड के लगातार प्रवाह के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखी गई। आईटी शेयरों में खरीदारी ने भी इक्विटी में सकारात्मक रुझान को बढ़ावा दिया।

 

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 245.32 अंक चढ़कर 80,170.09 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 78.2 अंक चढ़कर 24,402.65 पर पहुंच गया।

सेंसेक्ट के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने दिन में बाद में अपनी तिमाही आय की घोषणा से पहले 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की।

दूसरे लाभ वाले शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक शामिल थे। पावर ग्रिड, नेस्ले, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार काफी बढ़त के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 583.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वै

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत बढ़कर 85.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़ा रुपया

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 83.49 पर खुली, जो पिछले बंद भाव से 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है। बुधवार को रुपया सीमित दायरे में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.51 पर बंद हुआ।

बीते दिन क्या था बाजार का हाल

पिछले कारोबारी दिन बुधवार की बात करें तो सुबह स्टॉक मार्केट शानदार बढ़त के साथ खुला लेकिन, बाद में शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर पहुंचकर बंद हुए। सेंसेक्स 426 अंक और निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए। बीते दिन महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।

 

बीते दिन सेंसेक्स 426.87 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 79,924.77 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 108.75 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 24,324.45 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ।