Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में बारिश से आफत: सड़कें बनीं दरिया, जगह-जगह लगा जाम;


नई दिल्ली। (Delhi Rain Photos) राजधानी में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। जिसके कुछ समय बाद ही सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

इस खबर के माध्यम से तस्वीरों में देखिए दिल्ली का हाल। कहीं ट्रैफिक जाम (Delhi Traffic Jam) से घंटों सड़कों पर लोग फंसे रहे तो कहीं जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बनी।

किशन गंज रेलवे अंडरपास के नीचे वर्षा के कारण जलभराव का नजारा।

ITO पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम।

पूर्वी दिल्ली : दिल्ली सरकार के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद अस्पताल में वर्षा से हुआ जलभराव। पीडब्ल्यूडी के नाले जाम है, सड़क पर बने नाले में अस्पता में भरा वर्षा का पानी जा नहीं पा रहा है। डॉक्टरों की अस्पताल में हड़ताल है।

वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास मुख्य मार्ग पर वर्षा से हुआ जलभराव।

किराड़ी के 70 फुटा रोड पर भरा पानी।

पटपड़गंज रोड पर गणेश नगर के पास अंडरपास में हुआ जलभराव।

जीटी करनाल रोड पर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे जमा वर्ष का पानी।

एनएच -नौ की सर्विस रोड पर विनोद नगर के पास हुआ जल भराव।

शास्त्री पार्क में जलभराव से एक किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।

पटपड़गंज रोड पर गणेश नगर के पास सड़क पर है जलभराव व फुटपाथ पर अतिक्रमण ऐसे में लोगों को चलने में समस्या आती है।

वर्षा के कारण एनएच-9 पर लगा जाम।

वर्षा से हुए जल भराव के कारण जीटी करनाल रोड व बाहरी रिंग रोड पर लगा यातायात जाम।