Latest News बिजनेस

Share Market Open: शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 74 और निफ्टी 19 अंक चढ़ा


नई दिल्ली। 28 अगस्त 2024 को शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला। पिछले सत्र में भी बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74.59 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,786.35 अंक पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 19.50 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 25,037.30 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शेयरों का हाल

निफ्टी पर एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैब्स और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर हैं।

सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाइटन, सन फार्मा, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टॉप लूजर स्टॉक में बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति के शेयर शामिल हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,503.76 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 604.08 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत चढ़कर 79.66 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रुपये में गिरावट

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.94 पर खुली, फिर आगे की गिरावट आई और 83.95 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 2 पैसे की हानि दर्ज करती है। मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 83.93 पर बंद हुआ।