नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार सुबह दो मंजिला इमारत गिरने के बाद कुल आठ लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।
डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बापा नगर इलाके से प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन में एक इमारत गिरने की सूचना मिली। करीब 25 वर्ग गज एरिया की एक पुरानी इमारत गिरी है। अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और अस्पताल भेजा गया है।