Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय वाराणसी

Varanasi: साईं की मूर्ति हटाने के मामले में फंसे सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष, पुलिस ने किया गिरफ्तार –


  1. वाराणसी। शहर में साईं की मूर्ति मंदिरों से हटाने के मामले में पुलिस ने सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है। बड़ा गणेश कोतवाली क्षेत्र, त्रयंबकेशवर दशाश्वमेध, भूतेश्वर दशाश्वमेध, सूरजकुंड लक्सा थाना क्षेत्र के मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की जानकारी सामने आने के बाद यह प्रकरण चर्चा में आया है। बीते कई दिनों में कुल 14 अलग-अलग मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की जानकारी सामने आई है।

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में साईं बाबा की मूर्तियों को मंदिरों से हटाने का मामला तूल पकड़ रहा है। गुरुवार को सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक 14 मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाई जा चुकी हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि साईं मुसलमान थे उनका हिंदू मंदिरों में क्या काम?

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि चौक थाने में आनंदमयी हनुमान मंदिर के पुजारी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि इस घटना से साईं भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में उनको हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।