News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर की कमान अब उमर के हाथ! बहुमत हासिल करने के बाद NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान


 जम्मू। J&K Election Results जम्मू-कश्मीर में नेकां और कांग्रेस के गठबंधन को रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। नेकां-कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। मतगणना के बीच नेकां के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) होंगे।

जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणामों (Jammu Kashmir Election Result 2024) में नेकां और कांग्रेस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। नेकां के उपाध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एलान किया है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) होंगे। नेकां-कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।