bahraich violence बहराइच हिंसा के बाद यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। यूपी पुलिस के अनुसार एक आरोपी की गोली लगने से मौत हुई है। वहीं एक आरोपी घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार यह आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा में युवक की हत्या कर दी गई थी।
हिंसा भड़कने के बाद लोगों ने की थी तोड़फोड़, आगजनी
Bahraich Murder Case उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा में युवक की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के एख आरोपी सऱफराज का एनकाउंटर कर दिया गया है। बता दें कि रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी।