Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

Dehradun Express को पटरी से उतारने की कोशिश, लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ तो टला बड़ा हादसा


Hero Image

डोईवाला। डोईवाला-हर्रावाला के बीच रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने 15 फीट लंबा सरिया रख दिया। जिसके चलते जब ट्रेन वहां से गुजरी तो तेज आवाज आते हुए सरिया पहिए में फंस गया। जिसके चलते लोको पायलट की ओर से ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद सरिया निकालने के पश्चात ट्रेन रवाना हो पाई।

उत्तराखंड में देहरादून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम हो गई है। डोईवाला-हर्रावाला के बीच रेलवे ट्रैक पर 15 फीट लंबा सरिया मिला। जब ट्रेन वहां से गुजरी तो तेज आवाज आते हुए सरिया पहिए में फंस गया। लोको पायलट की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि सुबह 4:30 बजे देहरादून पहुंचने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस के लोको पायलट अनुज गर्ग ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि जब सुबह ट्रेन देहरादून की ओर आ रही थी।