शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली में स्थित अवैध मस्जिद (Sanjauli Masjid Controversy) को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला। हालांकि, अब मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की शुरुआत कर दी है।
शिमला के संजौली में स्थित मस्जिद (Sanjauli Masjid Controversy) के अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू हो गया है। मजदूर छत से टीन की शेड उखाड़ रहे हैं। मस्जिद कमेटी का कहना है कि फंड्स की कमी के कारण काम पूरा होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। बता दें कि संजौली अवैध मस्जिद को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था।
मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने के लिए मजदूर बुलाए गए हैं। मजदूरों ने छत से टीन शेड उखाड़ना शुरू कर दिया है। मस्जिद कमेटी का कहना है कि मस्जिद गिराने के लिए फंड्स की कमी है इसलिए काम पूरा होने में समय लग सकता है।