हापुड़ जिले में एक परिवार के लिए करवाचौथ की रात काल बनकर आई। मां और दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया गया कि रात में तीनों को सांप ने काट लिया था। सुबह तीनों को अस्पताल में ले जाया गया डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।
सदरपुर में रहने वाले रिंकू ने बताया कि रविवार की रात को करवाचौथ का पर्व मनाने के बाद खाना खाया था, जिसके बाद अपनी पत्नी पूनम (32), बेटे कनिष्क (9) और बेटी साक्षी (11) के साथ घर में जमीन पर सो गया था।