Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

लखीमपुर हिंसा : मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के तीन और साथी गिरफ्तार


  • लखीमपुर खीरी हिंसा में विशेष जांच कमेटी ने तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। ये तीनों आरोपी किसानों को कुचलने वाली थार के पीछे स्कॉर्पियो में थे। इनकी पहचान मोहित त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह और रिंकू राणा के रूप में हुई है। तीनों मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही इस मामले में अब तक13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

एक दिन पहले ही पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा, लखनऊ के कारोबारी अंकित दास, उसके गनर लतीफ उर्फ काले, ड्राइवर शेखर भारती, भाजपा सभासद सुमित जायसवाल, सत्यम त्रिपाठी, शिशुपाल और नंदन को जेल से पुलिस रिमांड में लिया था। रात भर सभी आरोपियों से पूछताछ जारी रही।

जांच कमेटी के मुताबिक रिमांड में रखे गए आरोपियों ने तीन नाम और बताए, जो उस दिन घटनास्थल पर मौजूद थे। इनमें से मोहित त्रिवेदी, रिंकू रानाऔर धर्मेंद्र को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। इनको आज ही अदालत के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस इनकी 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगेगी।