Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 27 अक्टूबर से गोवा की चार दिवसीय यात्रा करेंगे,


  • उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) 27 अक्टूबर से गोवा की चार दिवसीय यात्रा करेंगे. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. गोवा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपराष्ट्रपति का आधिकारिक दौरा 30 अक्टूबर को समाप्त होगा. उन्होंने कहा, ”अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति उत्तरी गोवा के पेरनेम तालुका के विरनोदा गांव में संत सोहिरोबनाथ अंबिया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स की एक इमारत का उद्घाटन करेंगे.”

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2021 तक गोवा की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर होंगे. अपनी यात्रा के दौरान वे विरनोडा पेरनेम में संत सोहिरोबनाथ अंबिये गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स की एक बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 22 अक्टूबर को सिक्किम पहुंचे थे. यहां वो 22 से 24 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सिक्किम दौरे पर गए हैं. सिक्किम में उन्होंने बाइचुंग स्टेडियम का उद्घाटन किया. स्टेडियम का निर्माण कार्य वर्ष 2010 में आरंभ हुआ था.

पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम के लाभार्थियों से की बातचीत

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत की. इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे. इस कर्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गोवा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘गोवा यानि आनंद, गोवा यानि प्रकृति, गोवा यानि टूरिज्म. लेकिन आज मैं ये भी कहूंगा- गोवा यानि विकास का नया मॉडल. गोवा यानि सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब. गोवा यानि पंचायत से लेकर प्रशासन तक विकास के लिए एकजुटता.