मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव से पहले एमवीए में सब कुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा है। सीट बंटवारे पर गठबंधन के दल आपस में भिड़ते दिख रहे हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आज कांग्रेस को चेतावनी तक दे दी है।
महाराष्ट्र चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर एमवीए के दल आपस में भिड़ते दिख रहे हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आज कांग्रेस को चेतावनी तक दे दी है। संजय राउत ने एक सीट पर कांग्रेस को अपना उम्मीदवार न उतारने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वो गठबंधन के लिए सही नहीं होगा।
राउत बोले- MVA के लिए समस्या पैदा हो सकती है
राउत ने कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि वो सोलापुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उम्मीदवार न उतारे, जिसके लिए उनकी पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। राउत ने आगे कहा कि इस तरह की हरकतों से उनकी तरफ से भी ऐसी ही प्रतिक्रिया भड़क सकती है और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के लिए “समस्याएं” पैदा हो सकती हैं।