Latest News झारखंड रांची

Jharkhand: हेमंत सोरेन की CBI जांच पर हाई कोर्ट में गर्मागर्म बहस


रांची, । Jharkhand News झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए आज जीवन-मरण का दिन है। बुधवार को हेमंत से जुड़े दो अहम मामलों की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हो रही है। हेमंत सोरेन से जुड़े प्रकरण की सीबीआइ जांच कराने पर अदालत का बड़ा फैसला आ सकता है। हेमंत सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल इस मामले में अपनी दलील दे रहे हैं।शेल कंपनियों में सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के निवेश के मामले में राज्य सरकार की ओर से कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा और कहा कि  याचिका में तथ्यों को छुपाया गया है, जो झारखंड हाई कोर्ट रूल का उल्लंघन हैं। उन्होंने डेढ़ घंटा बहस किया। अब वादी की ओर से बहस किया जा रहा है। सिब्बल ने कहा कि तथ्यों के छुपाने कारण याचिका को खारिज कर देना चाहिए।

ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता एजेंसी का पक्ष रख रहे हैं। पहला मामला हेमंत सोरेन द्वारा अपने नाम पर खदान लीज लेने और दूसरा मामला हेमंत, उनका परिवार और उनके करीबियों द्वारा शेल कंपनियां चलाने से संबंधित है। इन दोनों मामलों में झारखंड उच्‍च न्‍यायालय में प्रार्थी शिवशंकर शर्मा ने याचिका दाखिल कर सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है। उनका तर्क है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है, इस मामले में करोड़ों रुपये के भ्रष्‍टाचार उजागर हुए हैं।