शाहपुर/मुजफ्फरनगर। श्रीनगर में बलिदान हुए सेना के लांस नायक विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर गांव शाहजुड्डी पहुंचा। भारत माता के जयकारों और सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। पांच वर्षीय पुत्र रुद्र ने उन्हें मुखाग्नि दी, तो हर आंख नम हो गई।
लांस नायक विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर सोमवार बुढ़ाना से होता हुआ गांव शाहजुड्डी पहुंचा। गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर स्कूली बच्चों ने 50 फीट से ज्यादा लंबाई का तिरंगा बलिदानी की शान में लगाया था। बलिदानी का पार्थिव शरीर पहुंचने पर हर आंख नम हो गई। गणमान्य लोगों और अधिकारियों की मौजूदगी में बलिदानी का अंतिम संस्कार किया गया।
क्षेत्र के गांव शाहजुडडी निवासी 30 वर्षीय लांस नायक विवेक देशवाल जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गत शनिवार को शाम पेट्रोलिंग के दौरान आतंकी हमले में बलिदान हो गए थे। रविवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया था। जिसे सोमवार को उनके पैतृक गांव शाहजुड्डी लाया गया।
दिल्ली से मेरठ होते हुए सेना के वाहनों से लाए जा रहे बलिदानी के पार्थिव शरीर का सैकड़ों जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। जैसे ही पार्थिव शरीर बुढाना से निकला तो हजारों लोग सड़क पर आ गए।