जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गई, वहीं तीन और जवान घायल हैं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अदीजन गांव में यह हादसा हुआ जहां चारों जवानों को गंभीर चोटें आईं थी. इलाज के लिए कुलगाम जिला अस्पताल ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल एक जवान की रास्ते में ही मौत हो गई.
आर्मी अधिकारी ने बताया कि सेना के 9 राष्ट्रीय राइफल्स (PARA) की एक गाड़ी डीएच पोरा में अदीजन बायपास के नजदीक दुर्घटना का शिकार हुई. उन्होंने कहा कि गाड़ी एक नाले में जा गिरी जिसमें पानी का बहाव तेज था. बाकी घायल जवानों का कुलगाम जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और अब उनकी हालत स्थिर है.
कुलगाम जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ मुजफ्फर जरगर ने बताया कि एक जवान को मृत ही अस्पताल लाया गया था. उसकी पहचान 27 साल के सरोश के रूप में की गई है. वहीं तीनों घायल जवानों की पहचान मेजर पुष्प राजपूत, कैप्टन माल्लाह और अनिल दुबे रेयाल के तौर पर की गई है. दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं लगा है.