Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘एक भी गलत कदम परिवार की जान ले सकता है…’, अब लॉरेंस विश्नोई के नाम पर यूट्यूबर से मांगी दो करोड़ की रंगदारी


हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी (Saurabh Joshi) से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। उनके घर पर पत्र भेजकर कहा गया है कि दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो परिवार के एक सदस्य को जान की कीमत चुकानी पड़ेगी।

यूट्यबर सौरभ जोशी (Saurabh Joshi) ने पुलिस को बताया है कि वह हल्द्वानी की ओलिविया कालोनी रामपुर रोड का निवासी है। उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए धमकाया है। उन्हें भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनके परिवार के एक सदस्य को जान से मार दिया जाएगा। सौरभ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

करन विश्नोई के नाम से लिखा पत्र

पत्र भेजने वाले ने लिखा है कि “ नमस्ते श्री सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई, लॉरेंस विश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बास लांरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें।’