कानपुर। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीट पर बवाल के बाद अब सीसामऊ सीट पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा है। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में बने मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पोलिंग एजेंट द्वारा मतदाताओं की पहचान पूछे जाने पर बवाल हुआ है। दूसरी ओर सपा समर्थकों का कहना है कि मतदान की गति धीमी करने के लिए भाजपा के लोगों द्वारा हंगामा और बवाल किया जा रहा है।
भाजपा नेताओं ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप
भाजपा नेताओं ने बताया कि कमरा नंबर पांच और बूथ नंबर 53 पर जब पोलिंग एजेंट ने मतदाताओं से पहचान पत्र मांगा तो वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसे धक्का देकर हटा दिया। पुलिसकर्मी के अनुसार पोलिंग एजेंट को भी पहचान पत्र देखने का अधिकार नहीं है तो कैसे तय होगा कि कौन फर्जी वोट डाल रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे भाजपाइयों ने मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि इस बूथ पर भाजपा का जनाधार नहीं है इसलिए जानबूझकर हंगामा किया जा रहा है जिससे मतदान को बाधित कराया जा सके। दूसरी ओर आचार्य नगर के भारतीय विद्यालय में बीजेपी के बस्ते पर पहुंचे विधायक महेश त्रिवेदी के समर्थन में समर्थकों ने देर तक नारेबाजी की है।
सपा बोली- पुलिस मतदाताओं को रोक रही
वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक बहुल आबादी क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से मतदाताओं को रोका जा रहा है। सपा व कांग्रेस के आइएनडीआइए गठबंधन की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने सुबह दस बजे मीडिया से बातचीत में कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है। मतदान केंद्र तक पुलिस पहुंचने नहीं दे रही है।
उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान शुरू हाेने से पहले ही शहर के अल्पसंख्यक आबादी वाले इलाकों में बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती देखी गई। अनवरगंज स्टेशन बूथ पर एक युवक को वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है।
सपा का आरोप है कि उसके कई बूथ एजेंट को भी पुलिस ने पकड़ लिया है और उनके बस्ते हटवा दिए हैं। कई मतदान केंद्रों से शिकायतें आई कि पुलिसकर्मी लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं। मतदान पर्ची और पहचानपत्र होने के बाद भी लौटाया जा रहा है। इस बीच पूर्वाह्न 11 बजे तक 15.91 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्रशासन ने दी है।
सीसामऊ सीट के उपचुनाव मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लाइन लगना शुरू हो गई। आरपी विद्यालय बालिका और कंपोजिट विद्यालय लाटूश रोड में कृत्रिम मतदान ( माक पोल) के दौरान ईवीएम खराब निकली जिसे बदलना पड़ा। मतदान शुरू हुआ तो पहले दो घंटे के दौरान धीमी शुरुआत रही और मतदान केवल 05.73 प्रतिशत तक हुआ जबकि अगले दो घंटे में लगभग 10 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया और 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 15.91 पर पहुंच गया।