Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

श्रीलंका की बोट से 300 किलो हेरोइन, 5 AK 47 सहित 6 लोग गिरफ्तार


इंडियन कोस्ट गार्ड और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केरल में श्रीलंका की एक बोट पर छापेमारी के दौरान 300 किलो से ज्यादा हेरोइन के अलावा एनसीबी को 5 एके-47 राइफल और करीब 1 हजार राउंड गोलियां बरामद की हैं। इस मामले में कुल 6 श्रीलंका के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

एनसीबी ने बताया है कि ये हेरोइन बोट के वाटर टैंक में छिपाई गई थी। बोट से कुल 301 पैकेट हेरोइन के निकाले गए पर उड़ते हुए घोड़े का एक कॉमन निशान बना हुआ था। बताया गया कि आमतौर पर ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट ऐसे लोगो का इस्तेमाल अपने ब्रैंड के तौर पर करते हैं।

एनसीबी के अनुसार इस छापेमारी को लेकर मिले इंटेलिजेंस के मुताबिक इसके पीछे पाकिस्तान में मौजूद ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क शामिल है। एनसीबी ने कहा कि अरेबिनय सागर में इससे पहले भी भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। भारतीय एजेंसियों के अलावा विदेशी एजेंसियों ने भी कई छापेमारी में खेप बरामद की। ये माना जा रहा है कि ये सारा ड्रग्स एक ही नेटवर्क का है।