Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आतंकी संगठन JeI के 10 लोगों से NIA की पूछताछ,


  1. जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े 10 लोगों से पूछताछ की है। एनआईए की ये पूछताछ जम्मू-कश्मीर में 8 अगस्त को जेईआई से संबंधित 56 जगहों पर हुई छापेमारी के बाद की गई है। खबर है कि कुल मिलाकर, जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े 10 व्यक्तियों से पिछले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली में फंड के स्रोत, उसके उपयोग, भारत में उसके प्रमुख लोगों और पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में पूछताछ की गई है। इनमें से अधिकांश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।

एजेंसी के अनुसार, जेईआई ने भारत और विदेशों से चैरिटी के लिए फंड जुटाया, लेकिन इसका इस्तेमाल हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए किया गया। अगस्त में छापेमारी के बाद जारी एक बयान में, एनआईए ने कहा कि समूह द्वारा जुटाए गए धन का इस्तेमाल ‘हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ-साथ JeI कैडरों के संगठित नेटवर्क के लिए भी किया जा रहा है।’