Latest News खेल

Hardik Pandya बने नंबर-1 ऑलराउंडर, ICC Rankings में तिलक वर्मा को भी बंपर फायदा;


नई दिल्ली। ICC T20I Rankings: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक बार फिर से आईसीसी टी20I ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या ने लियाम लिविंगस्टन को पछाड़कर नंबर-1 का टैग अपन नाम किया।

हार्दिक पांड्या ने T20I ऑलराउंडर में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी20I सीरीज में हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया और उनके इस प्रदर्शन के बाद ही ये बड़ा इनाम मिला है।

उनके अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टॉप-10 में अपनी एंट्री की। तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार दो शतक जड़े थे, जिसके बाद उन्हें रैंकिंग में तगड़ा फायदा मिला हैं। तिलक वर्मा ने 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।

ICC Rankings: Hardik Pandya बने नंबर-1 T20I ऑलराउंडर

दरअसल, हार्दिक पांड्या ने T20I ऑलराउंडर में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी20I सीरीज में हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया और उनके इस प्रदर्शन के बाद ही ये बड़ा इनाम मिला है।