देहरादून। कुमाऊं के धार्मिक पर्यटन स्थलों के दर्शन के लिए दिसंबर में कोलकाता और विशाखापत्तनम से मानसखंड भारत गौरव एक्सप्रेस पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और आइआरसीटीसी ने देवभूमि उत्तराखंड यात्रा टूर पैकेज लांच किया है।
मानसखंड भारत गौरव एक्सप्रेस से दिसंबर में करें कुमाऊं के धार्मिक पर्यटन स्थलों के दर्शन। कोलकाता और विशाखापत्तनम से चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों को एसी 3 टियर में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। 11 दिन और 10 रातों के इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने नाश्ते दोपहर के भोजन और रात के भोजन की व्यवस्था होगी।
आइआरसीटीसी पर्यटन की वेबसाइट पर जाकर श्रद्धालु अपनी सीट बुक करा सकते हैं। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के पर्यटकों को इस टूर पैकेज लाभ मिल सकेगा। ट्रेन टनकपुर तक जाएगी, जहां से आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर यात्रियों के लिए पहाड़ के सफर, रहने-खाने आदि का इंतजाम करेंगे।
तीन से 13 दिसंबर तक चलेगी यात्रा
कोलकाता से शुरू होने वाली यात्रा तीन से 13 दिसंबर तक चलेगी, जबकि विशाखापत्तनम से होने वाली यात्रा 16 से 26 दिसंबर तक के लिए तय है। दोनों ट्रेनों से 300-300 यात्री यात्रा कर सकेंगे।