Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

Odisha : 29 नवंबर को ओडिशा क्यों आ रहे पीएम मोदी, क्या है यात्रा का उद्देश्य


भुवनेश्वर। धानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजभवन तक रोड शो करेंगे।वह भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय स्तर के पुलिस सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजभवन तक रोड शो करेंगे। इसके अलावा वह भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय स्तर के पुलिस सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले राजधानी भुवनेश्वर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।

ये है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम करीब सवा चार बजे पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि विमान पर उतरने के बाद वह हवाईअड्डे के पास बुलाई जाने वाली बैठक में जनता से बात करेंगे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डे से राजभवन तक रोड शो करेंगे। बाद में, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय जाएंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।