वाराणसी

अधेड़ ने वरुणा नदी पुल से लगायी छलांग, मौत


जैतपुरा इलाके में घटना
जैतपुरा थानान्तर्गत शनिवार को नक्खि घाट स्थित वरुणा नदी पर बने पुल से गहरे पानी में अधेड़ ने छलांग लगाया। पुल के निचे अधिक पानी होने के कारण अधेड़ व्यक्ति डूब गया। डूबने की सूचना पुल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दिया सूचना मिलते मौके पर जैतपुरा थाना प्रभारी पहुंचे पुलिस को लोगों ने बताया एकबाल ५७ वर्षीय काजीसादूल्ला पुरा (बड़ी बाजार )निवासी है। क्षेत्रीय लोगों ने परिजनो को सूचना दिया सूचना मिलते मौके पर परिजन और मुहल्ले से सौकडो की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस ने एन डी आर एफ के अधिकारी को सूचना दिया। कुछ देर बाद घटनास्थल पर एन डी आर एफ के जवान पहुंच कर कड़ी मेहनत के बाद शव को पानी से बाहर निकले।पुलिस लास को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन ने पुलिस अधिकारि को बताया एकबाल को कुछ दिन पूर्व में ट्रेन से धक्का लग गया था ।और इस समय टी बी रोग से ग्रस्ति था।विमारी को लेकर काफी परेशान रहता था। जिससे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी थी। मृतक को तीन लड़की और एक लड़का है। मृतक ने एक लड़की का विवाह कर दिया था।
——————