पटना

पटना: नामांकन के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे 72 हजार सरकारी स्कूल


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालय बच्चों के नामांकन के लिए रविवार (14 मार्च) को भी खुले रहेंगे। इससे संबंधित आदेश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह द्वारा शुक्रवार को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा व एसएसए) को दिये गये हैं।

यह आदेश सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 1ली से 9वीं कक्षा बच्चों के दाखिले के लिए चल रहे विशेष नामांकन अभियान ‘प्रवेशोत्सव’ को लेकर दिये गये हैं। प्रवेशोत्सव आठ मार्च से चल रहा है। यह 20 मार्च तक चलेगा।