गोरखपुर

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


हाटा(कुशीनगर)। किसान पी०जी कालेज पैकौली हाटा कुशीनगर मे राष्ट्रीय सेवा योजना कां स्थापना दिवस निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करके मनाया गया इस निबध प्रतियोगिता का विषय (समाज के जागरुकता मे राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान ) रहा जिसमे लगभग 200 स्वयसेवकों ने भाग लिया I निर्णायक मण्डल मे महाविद्यालय के भूगोल विभाग से वी ओकार शक्ति, समाज शास्त्र विभाग से वृजेन्द्र सिंह तथा इतिहास विभाग से अरविन्द कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इनके द्वारा निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान श्वेता,द्वितीय स्थान रीद्धि,जबकि तृतीय स्थान संध्या ने प्राप्त किया।विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणवीर कुमार तथा महाविद्यालय के उपप्राचार्य/ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आदित्य कुमार चौबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह तथा अनेक शिक्षक एव शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।