बिजली विभाग में मचा हड़कम्प
वाराणसी भ्रष्टाचार निवारण संघटन की टीम ने बुधवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के मनेई विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता को ३० हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम की इस काररवाई से बिजली विभाग में हड़कम्प मच गया है। वह पैसा लेने के लिए पीड़ित को काजीसराय एक पेट्रोल पंप के पास बुलाया था। गिरफ्तार बिजली विभाग का अवर अभियंता सत्येन्द्र कमार चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव का मूल निवासी है। टीम ने उसके खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जेल की सलाखों में भेज दिया। जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के लक्षीरामपुर गांव निवासी शिकायत कर्ता चंद्रभान सिंह द्वारा एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया गया था कि मेरा संयुक्त परिवार है मेरे भाई चंद्रयाल सिंह द्वारा नलकुप के बिजली कनेक्शन का आनलाइन आवेदन किया गया था जिसमें रिपोर्ट लगाने के लिए उपकेंद्र अनेई पर तैनात जेई सतेंद्र कुमार द्वारा तीस हजार रुपए की मांग किया गया और बगैर पैसा लिये रिपोर्ट नहीं लगाने से आजिज होकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया गया। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने जेई को हिरासत में लेकर उसका हाथ धुलवाया तो वह लाल हो गया जिसपर उसे बड़ागांव थाने पर लाकर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।
—————