आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश

चोरों ने दो घरों से लाखों के जेवर और 35 हजार नकदी किया पार


बरामदे के कमरे में सो रहा था परिवार, सीढ़ी से घर में उतरे चोर
पवई क्षेत्र के मोलानीपुर और बरदह के भूलनडीह गांव में हुई वारदात
पवई/मार्टीनगंज, आजमगढ़। जिले के दो स्थानों पर चोरों ने 35 हजार नकदी और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा और पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल उठने लगे।
पवई थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार से सटे मोलानीपुर गांव में बुधवार की रात एक घर में घुसे चोरों ने 35 हजार नकदी और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोलानीपुर गांव निवासी धर्मजीत यादव पुत्र स्व. रामबरन यादव व परिवार के लोग रात को खाना खाकर घर के बाहर बरामदे में बने कमरे में सोने चले गए और उनकी वृद्ध मां बरामदे में सो रही थीं। रात लगभग 11 बजे के बाद चोरों ने घर के पीछे बने शौचालय पर चढ़कर छत के सहारे आंगन में लगी सीढ़ी से नीचे उतरकर कमरे में घुसकर आलमारी का ताला तोड़ दिया। उसमें रखी तीन सोने की चैन, एक सोने का हार, चार सोने की अंगूठी, एक झुमका, एक मांगटीका, एक नथिया, एक चांदी का पायल व 35 हजार नकदी चुरा ले गए। चोरी गए सामानों की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई गई है। चोरी की घटना के दौरान परिजनों ने बाइक की आवाज सुनी और घर में घुसकर देखा तो चोर सारा सामान लेकर फरार हो चुके थे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना डायल 112 व चौकी प्रभारी को दी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि मोलानीपुर गांव में चोरी की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरदह थाना क्षेत्र के भूलनडीह ग्राम में बुधवार की रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों के जेवरात चुरा लिया। सरोजा पत्नी सूरज का मकान निर्माणाधीन है। उसमें एक कमरा बना है, जिसमें बक्से में सामान रखा हुआ था। घटना की रात सरोजा और उनकी जेठानी बगल के मकान में सो रही थीं। रात करीब 12 बजे जब सरोजा उठीं, तो उन्होंने निर्माणाधीन मकान के कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा देखा। पता चला कि बक्से में रखे मंगलसूत्र, एक पैजनी, सोने की अंगूठी और अन्य सामान चोरों ने चुरा लिया। सरोजा ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
————-