उत्तर प्रदेश पटना

बेगूसराय: साहब आपकी भूल की वजह से मुझे परेशानियां झेलनी पड़ी : प्रभारी प्रधानाध्यापिका


बेगूसराय (आससे)। साहब आपकी एक भूल की वजह से मुझे परेशानियां झेलनी पड़ी है। शिक्षा विभाग की एक भूल की वजह से विद्यालय प्रधान हुए परेशान उक्त मामला राजवाड़ा उच्च विद्यालय का है। बताते चलें कि 4 जनवरी को डीपीओ स्थापना सुमन शर्मा विद्यालय निरीक्षण के लिए निकले थे। निरीक्षण करने के लिए रजौरा उच्च विद्यालय गए थे। लेकिन राजवाड़ा उच्च विद्यालय के नाम से पत्र निकला जिस में उल्लेखित किया गया था कि विद्यालय के प्रधान विद्यालय से अनुपस्थित थे। जबकि राजवाड़ा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधान श्वेता विद्यालय में ही उपस्थित थे। जबकि पत्र पर 4 जनवरी को ही डीपीओ स्थापना हस्ताक्षर किए थे तो वही यह पत्र 6 जनवरी को निकला।

पत्र के निकलने से वह अपने को आहत महसूस कर रही थी उन्होंने बताया कि मुझे कई फोन आ चुके हैं कि मैडम आप विद्यालय में अनुपस्थित थे। तो उन्होंने बताया कि विद्यालय आकर आप देख ले कि मैं विद्यालय में थी या नहीं। इस संदर्भ में जब डीपीओ स्थापना सुमन शर्मा से पूछा तो उन्होंने बताया कि कि भूल बस राजौरा उच्च विद्यालय के नाम के बदले राजवाड़ा उच्च विद्यालय लिखा गया। जो कि प्रिंटिंग भूल है इस संदर्भ में एक शुद्धि पत्र भी 8 जनवरी को निकाल दी गई है।