गोरखपुर

ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने की भिड़ंत में चालक की मौत


तमकुहीराज ( कुशीनगर ) पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर ट्रक और डीसीएम की आमने सामने की भिड़ंत में डीसीएम चालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी है । साथ मे यात्रा के रहे दो अन्य घायल हो गये । मौके पर पहुची पुलिस ने   कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता चालू कराया विद्यावती देवी महाविद्यालय के ठीक सामने झरही नाले पर बना पुल जर्जर हो जाने के कारण एनएचआइ के अधिकारियों  ने  तहसील गेट के सामने ब्रेकर लगा कर एक लेंन को बंद कर रास्ते को एकल कर दिया है । एनएचएआई की  अधिकारियों की लापरवाही की बात करे तो एक महीना से एकल मार्ग संचालित हो रहा है  लेकिन जर्जर पुल का निर्माण अभी शुरू नही हो पाया है एकल मार्ग के चलते आये दिन दुर्घटना हो रही है । गुरुवार को लबनिया के  सामने ट्रक और डीसीएम की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी । ट्रक संख्या यू के 08 सी बी 9453 और डीसीएम संख्या बीआर 01जीपी4222 की भिड़ंत में डीसीएम चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया तथा उसके दो बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गये । डीसीएम चालक लोहे का बोल्ट लाद कर बिहार की तरफ जा रहा था । उसी डीसीएम में चालक के दो बच्चे भी फसे हुये थे । मौके पर पहुची पुलिस ने केबिन में फंसे डीसीएम चालक को निकाल कर अस्पताल भेजवाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी । मृतक चालक की पहचान प्रमोद यादव के रूप में हुई ।