जौनपुर

रात में दिखाई दे रहे संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण


युवक को ड्रोन संचालक-चोर समझ कर ग्रामीणों ने की पिटाई
सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव का मामला
सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से रात में आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लगातार गांव-गांव में रातभर लोग सक्रिय रहकर इसकी तलाश कर रहे हैं।शुक्रवार की रात को भी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन मंडराते दिखाई देने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी मच गई।ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम रातभर दौड़ती रही। कई जगहों से लगातार कॉल आने के बाद पुलिस टीम भी अलर्ट रही। रात में लालापुर गांव के नजदीक संदिग्ध युवक मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई,मौके पर पहुची पुलिस द्वारा छानबीन किये जाने पर युवक को विक्षिप्त बताया गया,दूसरी ओर शुक्रवार देर रात पट्टी नरेन्द्रपुर गांव में हरिजन बस्ती के पास झाड़ियों में बैठे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को ग्रामीणों ने ड्रोन संचालक-चोर समझकर पीट दिया। उससे जब नाम-पता पूछा गया तो वह कुछ भी ठीक ढंग से नहीं बता लहा था, देखते ही देखते पूरे गांव में भीड़ जुट गई और हंगामे का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते हीं पट्टीनरेन्द्रपुर चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी मौके पहुंचकर युवक को पकड़कर चौकी ले आये। चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।युवक विक्षिप्त लग रहा है, पूछताछ में वह अपने विषय मे सटीक जानकारी नहीं दे रहा है। मामले में पुलिस द्वारा गहन छानबीन किये जाने के बाद दूसरे दिन युवक की पहचान हुई।मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सरपतहां क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति रामनयन तिवारी निवासी आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ पर ड्रोन चलाये जाने का आरोप लगाकर मारा पीटा गया, जांच से व्यक्ति के पास से कोई ड्रोन प्राप्त नही हुआ। व्यक्ति के भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध ड्रोन की वास्तविकता और उड़ान की वजह का पता लगाने में जुटी है। वहीं लगातार ड्रोन उड़ने की घटनाओं से ग्रामीणों में असुरक्षा और भय का माहौल बना हुआ है।