शोहरतगढ़़ सिद्धार्थनगर बीती रात को नगर पंचायत शोहरतगढ़़ से सटे बहुडारी स्थित एक पेट्रोल पम्प पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। हमलावरों ने पम्प पर मौजूद कर्मचारियों के साथ गम्भीर मार-पीट की और उनसे नकदी छीनकर फरार हो गये। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दिये गये आवेदन के मुताबिक यह घटना लगभग शाम 7 बजे की है, जब आधा दर्जन के करीब युवक अचानक पम्प पर पहुंचे। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से की बेरहमी से मार-पीट की घटना का पुलिस को आपबीती बताया। अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने आते ही कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। उन्होंने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और आरओ वाटर फिल्टर सहित पेट्रोल मशीन को भी निशाना बनाया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि इस घटना से उन्हें न केवल शारीरिक चोटें आईं हैं, बल्कि कैश धन भी उठा ले गयें। पेट्रोल पम्प पर दिन-दहाड़े या शाम के समय हुई इस तरह की घटना से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं। स्थानीय लोगों और पेट्रोल पम्प कर्मियों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।