गोरखपुर

मोबाइल न्यायालय में 15 मुकदमों का हुआ निस्तारण


परशुरामपुर, हर्रैया(बस्ती)। न्याय चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रघवापुर के राजस्व गांव कोप के पंचायत भवन में सोमवार को ग्राम न्यायालय हर्रैया के द्वारा मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्षों से लम्बित चल रहे फौजदारी व सिविल कोर्ट के पन्द्रह मुकदमों का निस्तारण किया गया। न्यायाधीश अखिल कुमार ने बताया ग्राम न्यायालय का उद्देश्य जनता को उनके घर पहुंचकर न्याय दिलाना है। इस कार्य में समाज के प्रबुद्ध वर्ग और वकालत पेसे से जुड़े हुए लोगों को समाज में जागरूकता फैलाकर सेवा भाव से कार्य करते हुए न्याय की इस अवधारणा की पूर्ति में सहयोगी बनना चाहिए।फौजदारी के छोटे-छोटे मुकदमें बीस पच्चीस वर्षों से लंबित पड़े हैं। गरीब जनता न्यायालय का चक्कर लगा रही है।ऐसे मुकदमों का गांव में ग्राम न्यायालय आयोजित कर निस्तारण किया जाएगा। इस ग्राम न्यायालय में सरकार बनाम राम उजागिर निवासी जमुनहा कला के 2004 से लंबित मुकदमे की सर्व प्रथम सुनवाई की गयी और उसका निस्तारण किया गया I