वाराणसी

आधी रात बीएचयू में फिर बवाल


बिरला चौराहे पर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एक बार फिर शुक्रवार की आधी रात बवाल की आग में सुलग उठा। बिरला चौराहे पर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई कहासुनी अचानक हिंसक रूप ले ली। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आधी रात के सन्नाटे में हंगामे से माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार, किसी मामूली बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने दो छात्रों के साथ मारपीट कर दी। यह खबर फैलते ही अन्य छात्र मौके पर पहुंच गए और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
हालात बेकाबू होते देख चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ कैंपस पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आई।प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 12 बजे कुछ छात्र सड़क पर खड़े होकर शोरगुल कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हॉस्टल लौटने के लिए कहा, तो विवाद बढ़ गया और झड़प शुरू हो गई। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन बिरला चौराहे पर ईंट और पत्थरों के टुकड़े बिखरे पड़े मिले। मौके पर पहुंचने पर जानकारी हुई कि चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी गायब पाया गया। पुलिसकर्मी हेलमेट और प्रोटेक्टर के साथ तैनात रहे। चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि रात 12 बजे कुछ छात्रों को रोकने पर विवाद हुआ। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाया गया। अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े। परिसर में शांति बनी हुई है और जांच जारी है।