उत्तर प्रदेश वाराणसी

बड़ागांव में पटाखे के गोदाम पर छापेमारी, हड़कम्प


बड़ागांव। आगामी त्योहारों पर शांति सुरक्षा के मद्देनजर अवैध पटाखा बनाने एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध विशेष काररवाई करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त (गोमती जोन) के नेतृत्व में थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल कुमार सिंह की पुलिस टीम ने शनिवार को सायंकाल पश्चिमपुर (काजी सराय) गांव में स्थित एक पटाखा गोदाम पर छापेमारी कर मानक के विपरित क्षमता से अधिक एवं अवैध पटाखों का स्टाक पाये जाने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में काररवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव में स्थित बनारस फायर वर्क्स के गोदाम पर छापेमारी करने पहुंची तो पाया की तमाम अनियमितता के साथ लाइसेंस में निर्धारित क्षमता पांच हजार किलो की बजाय ९१४७ किलो पाया गया, जो मानक के विपरित था अवैध रूप से पटाखों का स्टाक जमा करने के मामले में पुलिस लाइसेंस धारक शेख मुहम्मद निवासी ६९/११-१५ ख रेशम कटरा थाना चौक वाराणसी के विरुद्ध विधिक काररवाई कर रही है।