मऊ

घर पर बैठे वारंटी को जीआरपी ने दबोचा


मउ। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया अनुभाग गोरखपुर सविरत्न गौतम के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष राज कपूर सिंह मय उ0नि0 ओम शंकर गुप्ता मय हमराही कर्मचारीगण हे0का0 जय प्रकाश कन्नौजिया, हे0का0 रामअनन्त यादव थाना जी0आर0पी0 मऊ अनुभाग गोरखपुर द्वारा वारन्टी प्रेमचन्द पुत्रा मोती चन्द निवासी मुन्शीपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ उम्र 52 के विरु( मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद मऊ के द्वारा जारी वारंट मु0न0 1551/2023 मु0अ0स0 34/2001 धारा 482 भादवि ता0पेशी0 22.12.2025 से सम्बन्धित वारन्टी प्रेमचन्द्र उपरोक्त को समय करीब 14.00 बजे उसके घर से गिरफ्रतार किया गया।