मऊ

मऊ में दिल चीरकर हत्या…डाक्टरों को ढूंढते रहे सीएमओ,न मिलने से ख़फा होकर एक दर्जन का काटा वेतन


मऊ में दिल चीरकर हत्या
मऊ। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में मंगलवार को एक युवक की दिल चीरकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि सत्येंद्र गुप्ता पुत्र शेषनाथ गुप्ता 30 वर्ष निवासी रैनी थाना दक्षिण टोला अपने घर के बाहर टहल रहा था। गांव के ही चार लड़कों ने किसी बात को लेकर उसे घेर लिया। चारों लड़कों में से किसी एक ने चाकू से सत्येंद्र पर हमला कर दिया।चाकू का बार इतना तेज था कि दिल को चीर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल संजय त्रिपाठी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी।

जिला महिला चिकित्सालय में धमके सीएमओ,नहीं मिला एक भी डाक्टर
एक दर्जन चिकित्सकों का वेतन काटने का निर्देश,शासन को भेजी रिपोर्ट
मऊ।सीएमओ डा. नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। सुबह दस बजे तक कोई भी चिकित्सक अपने चेंबर में मौजूद नहीं था। करीब एक दर्जन चिकित्सक नदारद पाए गए। सीएमओ ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके अलावा कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। सीएमओ के निरीक्षण से अस्पताल परिसर में खलबली मची रही।सीएमएस चंद्रा सिन्हा खुद लेट आयीं।सीएमओ ने गैरहाजिर मिले डा. जेएसपी सिंह, डा. संदीप श्रीवास्तव, डा. ताहिर अली, डा. पीसी झा, डा. निधि वर्मा, डा. अनीता सिंह, डा. प्रवीण सिंह, डा. एस राय, डा. समीर सिंह, डा. माया राय, डा. स्वाति गुप्ता, डा. रस्तीजिया उस्मानी आदि का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।