News पटना बिहार

मेड इन बिहार बनाना मेरा सपना-राहुल


कहा-मोदीको सिर्फ वोटसे मतलब, गरीबोंकी तकलीफसे नहीं
मुजफ्फरपुर (एजेंसी)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद रहे।राहुल गांधी ने बारिश के बीच जुटी भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने कहा, मैं देश के हर कोने में जाता हूं, वहां बिहार के युवा काम करते नजर आते हैं। अब समय आ गया है कि बिहार के लोग अपने ही प्रदेश में रोजगार पाएं और बिहार को आत्मनिर्भर बनाएं।राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, पीएम मोदी को सिर्फ वोट लेने से मतलब है, गरीबों की तकलीफ से नहीं। वे दिखावे की राजनीति करते हैं। उन्होंने छोटे उद्योगों को खत्म कर अदानी-अंबानी को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा, हमारा सपना है कि अब मेड इन चाइना नहीं, बल्कि मेड इन बिहार’ लिखा जाए। मोबाइल, शर्ट, पैंट सब बिहार में बने। बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य की फैक्ट्रियों में रोजगार मिले।राहुल गांधी ने कहा, ‘बिहार में बिहारियों का भविष्य नहीं है, यही सच्चाई है। आज हर युवा यही कहता है। पिछले 20 वर्षों में इन लोगों ने कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर सिर्फ अदानी-अंबानी के लिए काम किया है। यही वजह है कि अब दूसरे प्रदेशों के लोग बिहार आने से कतराते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सबका सपना है कि बिहार के युवाओं के हाथों में ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो, ताकि रोजगार यहीं पैदा हो।राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार बीजेपी के इशारे पर चलते हैं। मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास है।’ उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस एकजुट हैं और बिहार को बदलने के लिए काम कर रहे हैं। राहुल ने आगे कहा, ‘हमने वोट चोरी के खिलाफ लंबी यात्रा की, 20 जिलों में घूमे, गांव-गांव पहुंचे। अब बिहार सबसे आगे जा सकता है और जरूर जाएगा। लेकिन बीजेपी और एनडीए को सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने सदन में पीएम मोदी से कहा था कि जाति गणना कराएं, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में शिक्षा की हालत बेहद खराब है। ‘यहां मेहनती युवाओं की कद्र नहीं है। वे कर्ज लेकर लाखों रुपए खर्च करते हैं, फिर भी रोजगार नहीं पाते। एग्जाम के पेपर लीक हो जाते हैं, जिससे मेहनत बेकार चली जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘आज भी मैं दिल्ली में एम्स के फ्लाईओवर के नीचे बिहारी युवाओं को देखता हूं जो अपनी तकलीफें बताते हैं। बिहार को बदलने के लिए आया हूं और बदलकर रहूंगा।’ राहुल ने कहा कि ‘पीएम मोदी सिर्फ आपका वोट चाहते हैं, आपकी परेशानियों से उन्हें कोई मतलब नहीं है।’ उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए इस बार बदलाव लाना जरूरी है।
———-
तेजस्वी की घोषणा के बाद अति पिछड़ा वर्ग के कई नेता राजद में शामिल
पटना (आससे.)। रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नाई, बढ़ई, कुम्हार और लोहार जातियों के वोट को अपने पाले में करने के लिए एक चुनावी घोषणा की थी। उस घोषणा में उन्होंने कहा था कि नाई, बढ़ई, कुम्हार और लोहार समेत मेहनती वर्गों के उत्थान के लिए उन्हें पांच लाख रुपये एकमुश्त की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि इससे वह अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। इसके अलावे उन्होंने और भी बातें कही थी, घोषणा के चार दिन बीतने के बाद आज उसका असर दिखा।आज अति पिछड़ा वर्ग के विश्वकर्मा समाज के कई नेता राजद में शामिल हुए। उनलोगों को राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने सदस्यता दिलाई है। राजद में शामिल होने वालों में अति पिछड़ा वर्ग के विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष हेम नारायण विश्वकर्मा, बिहार प्रजापति समन्वय समिति के प्रदेश सचिव देवेश चंद्र प्रजापति, लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, बिहार माली मालाकार जागृति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ललन भगत, सारण के संतोष कुमार उर्फ रिंकू शर्मा, रतन शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा, सीतामढ़ी के अरविंद कुमार ठाकुर, लाल किशोर शर्मा, जवाहर शर्मा ,मुन्ना कुमार, बक्सर के अशोक शर्मा, मुजफ्फरपुर के सत्येंद्र शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, राधे श्याम ठाकुर,पूर्व जिला पार्षद सुजीत कुमार,भोला ठाकुर ने अपने सैकड़ो समर्थ को के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सामाजिक न्याय की धारा की मजबूती के लिए सभी वर्ग सामने आईये और राजद की सरकार बनाने में मदद कीजिये। पार्टी में शामिल होने वाले अति पिछड़ा समाज के नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि बिहार की जनता का मिजाज तेजस्वी जी के विजन और मिशन के साथ है। हम सभी तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल, लालू जी के विचारों और तेजस्वी जी के कार्यों के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मौजूद राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी कि मंगनी लाल मंडल ने सभी नए सदस्यों को सदस्यता रसीद देकर विधिवत पार्टी में शामिल कराया। उनका स्वागत पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा और लालू प्रसाद यादव के कार्यों पर लिखी पुस्तक ‘गोपालगंज टू रायसीना’** भेंट किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, प्रदेश सचिव मनीषा प्रजापति सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित थे।
—————————–