Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

‘PM मोदी इस्तीफा दो’ इस हैशटैग को Facebook ने किया ब्लॉक, कहा- ‘गलती हो गई, सरकार ने कुछ नहीं कहा था’


  • नई दिल्ली,  कोरोना वायरस की दूसरी लहर का भारत में प्रकोप जारी है। भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को सही तरीके से हैंडल नहीं करने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच फेसबुक, ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘PM मोदी इस्तीफा दो’ ( #ResignModi) हैशटैग चलाया जा रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे का आह्वान करने वाले इस हैशटैग #ResignModi को बुधवार (28 अप्रैल) को फेसबुक ने कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था। ‘द गार्डियन‘ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने हैशटैग को ब्लॉक करते हुए 12 हजार से अधिक ऐसे पोस्ट को डाउन भी किया, जिसमें पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग की गई थी और सरकार की आलोचना हुई थी।

fb ने कहा- #ResignModi गलती से हो गया था ब्लॉक

हालांकि ‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि फेसबुक ने हैशटैग #ResignModi को बुधवार को ब्लॉक करने के कुछ घंटे बाद इसे फिर से चालू कर दिया है। फेसबुक ने कहा है कि हैशटैग #ResignModi गलती ने ब्लॉक हो गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संकट पर भारतीयों की प्रतिक्रिया और सार्वजनिक असंतोष पर अंकुश लगाने के सरकार के प्रयासों के बीच #ResignModi हैशटैग को फेसबुक पर कई घंटों के लिए रोक दिया गया था।

फेसबुक ने नहीं बताया क्यों की गई ये कार्रवाई?

‘पीएम मोदी इस्तीफा दो’ इस हैशटैग को क्यों ब्लॉक किया गया, इसपर फेसबुक ने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या कार्रवाई हुई है और क्यों एक्शन लिया गया है। हालांकि फेसबुक ने इस हैशटैग को हटाने के लिए माफी मांगी है। फेसबुक के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, “हमारी गलती से ये हैशटैग को ब्लॉक हो गया था, इसलिए नहीं कि भारत की सरकार ने हमने ऐसा करने के लिए कहा था। ना ही भारत की सरकार ने हमें इसे दोबारा बहाल करने को कहा है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं।’