नयी दिल्ली (आससे)। कृतज्ञ राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 41वीं पुण्यतिथि पर याद किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक सशक्त प्रगतिशील भारत का निर्माण किया, साहस की ऐसी प्रतिमूर्ति, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। एक दूसरे पोस्ट में खड़गे ने कहा कि भारत की ‘आयरन लेडीÓ इंदिरा गांधी का जीवन लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका साहस, दृढ़ता और दूरदर्शी नेतृत्व हमेशा हमारे दिलों और दिमाग में जिंदा रहेगा। उन्होंने देश की सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया।वहीं राहुल गांधी ने कहा कि भारत की इंदिरा-निडर, निर्णायक और ताकतवर के सामने अडिग। दादी, आपने हमें सिखाया कि भारत की पहचान और आत्म-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं। आपका साहस, करुणा और देशभक्ति हर कदम पर मुझे प्रेरित करती है। इंदिरा गांधी को 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही दो अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। वे भारत की तीसरी और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं, जिन्होंने 1966 से 1977 और फिर 1980 से 1984 तक देश का नेतृत्व किया था।
———————





