Latest News खेल

कोरोने से जंग में कोहली के अभियान को मिला लोगों का समर्थन,


  1. नई दिल्लीः देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है, जिससे हालात बेकाबू बने हुए हैं। आखिरी 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 4 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4200 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में देश के बड़े-बड़े लोग आर्थिक सहायता भी दे रहे हैं।

अब इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की अपील कर लोगों से धन जुटा रहे हैं। एकत्रित की जाने वाली राशि एसीटी ग्रांट्स को जाएगी। एसीटी ग्रांट्स ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है।

विराट-अनुष्का ने सात दिवसीय अभियान के लिए दो करोड़ रुपये दान दिया है, जिसके तहत सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इस बीच विराट कोहली ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे से कम समय में 3.6 करोड़ रुपये की राशि जुटा ली गई है।

विराट कोहली ने ट्वीट किया, 24 घंटे से भी कम समय में 3.6 करोड़! बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हमारे लक्ष्य को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहें और देश की मदद करे। आपका धन्यवाद।