पटना बिहार

महागठबंधन प्रत्याशीके समर्थनमें प्रियंकाने किया रोड शो


रोसड़ा (आससे)। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रोसड़ा विधान सभा क्षेत्र के महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेश कुमार रवि बी.के. रवि) के समर्थन में अनुमंडल मुख्यालय रोसड़ा में रोड शो की। इस दौरान वे हेलीपैड स्थल (जेल के पिछले हिस्से) से चलकर शहर के नंद चौक, टावर चौक, पुरानी अस्पताल, महावीर चौक तथा गांधी चौक तक रोड शो की। साथ में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं प्रत्याशी बी. के.रवि भी साथ थे। प्रियंका गांधी के स्वागत में जगह-जगह अच्छी खासी संख्या में महिलाएं एवं महागठबंधन के उत्साहित कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग स्वागत में हाथों में माला लिये सड़क के दोनों ओर खड़े थे । महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पार्टी का झंडा थामे महागठबंधन जिंदाबाद, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगा रहे थे। इस दौरान गाड़ी पर सवार प्रियंका गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। रोड शो में कार्यकर्ताओं समेत लोगों की भीड़ उमर पड़ी थी । वहीं महिलाएं एवं युवतियां उनके एक झलक पाने को आतुर थे ।

———————–