रणबीर कपूर की राह पर चलेंगे विक्की कौशल
विक्की कौशल जल्द ही अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही फिल्म महावतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह भगवान परशुराम का किरदार निभाने वाले हैं। इस किरदार के लिए विक्की कौशल पूरी तरह सात्विक बनने वाले हैं। वो शाकाहारी खाना खाएंगे और शराब का सेवन भी नहीं करेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में एक्टर से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि महावतार जैसी फिल्म के लिए एक्टर विक्की कौशल और डायरेक्टर अमर कौशिक अपनी लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव कर रहे हैं। विक्की ने कैरेक्टर की तैयारी करने के लिए मांसाहारी खाना छोड़ने का फैसला किया है।अमर कौशिक ने पहले ही कुछ खाने की आदतें छोड़ दी हैं, जबकि विक्की कौशल अपने बदलाव ‘लव एंड वॉरÓ की शूटिंग पूरी होने के बाद शुरू करेंगे। यह उनका भगवान परशुराम की भूमिका के प्रति सम्मान दिखाने का तरीका है। विक्की कौशल से पहले एक्टर रणबीर कपूर ने भी यही किया था। वो फिल्म रामायण में प्रभू श्रीराम की भूमिका निभाने के लिए शाकाहारी बन चुके हैं। जबकि शुरुआत में उनके भगवान राम की भूमिका निभाने पर काफी विवाद हुआ था। फिल्म महावतार की शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली है। फिलहाल विक्की कौशल संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। फिल्म लव एंड वॉर 2026 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। इसके 2 साल बाद फिल्म महावतार 2028 में रिलीज हो सकती है। बता दें कि फिल्म महावतार से पहले विक्की कौशल हिस्टोरिकल फिल्म छावा में छत्रपति शंभाजी महाराज का किरदार निभाया था। ये किरदार भी काफी सराहा गया था।
120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 120 बहादुर का सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला ट्रेलर अब सामने आ गया है और इसकी शुरुआत होती है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ से। उनकी गहरी, दमदार और प्रेरक आवाज़ ही ट्रेलर को एक सिनेमाई अनुभव में बदल देती है, जो साहस, बलिदान और निस्वार्थ वीरता की कहानी को और रोमांचक बना देती है। पहले ही फ्रेम से ट्रेलर अपने ग्रैंड सीन और मिशन से दर्शक को बांध लेता है। ट्रांज़िशन बेहतरीन हैं, बैकग्राउंड स्कोर गरजदार है और भावनाएँ दिल को छू लेने वाली हैं, जिससे यह सिर्फ ट्रेलर नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव बन जाता है जो लंबे समय तक याद रहता है। इंडस्ट्री और फैंस को चौंकाते हुए, एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने 120 बहादुर का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया है, जिसे रॉकिंग स्टार यश ने एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ लॉन्च किया है। मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लिखा है-सच्ची घटना पर आधारित, जिसने हमारे देश के इतिहास को आकार दिया, 120 बहादुर का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है।
——————-





