३५ पर सिमटा महागठबन्धन, जनताने विकास, सुशासन-भरोसेको चुना
पटना (आससे)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों/नतीजों ने सियासत की तस्वीर साफ कर दी है। इस बार एनडीए की सुनामी है। शुरुआती रुझानों से लेकर दोपहर तक एक ही संदेश मिलता रहा कि बिहार ने विकास, सुशासन और भरोसे की राजनीति को चुन लिया है। 243 सीटों पर आए रुझानों में एनडीए 200 प्लस की बढ़त के साथ आगे है. अगर रुझान नतीजों में बदले तो यह बिहार में एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है! जदयू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘जीता है बिहार की महिलाओं का विश्वास, जीता है एनडीए, जीता है बिहारÓ। पार्टी ने यह भी लिखा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बिहार की सीमा से बाहर कर दिया है। एक अन्य पोस्ट में जदयू ने विपक्ष की ‘बकवासÓ हारने और बिहार के विकास के जीतने की बात कही। पटना में जदयू, बीजेपी और लोजपा(रामविलास) के दफ्तरों में सुबह से ही जश्न का माहौल रहा. मिठाइयां बांटी गईं, ढोल बजा और कार्यकर्ताओं ने होली जैसे रंग उड़ाए। जदयू नेताओं ने कहा कि आज पूरा बिहार दीपावली मना रहा है. दो चरण में हुई वोटिंग के बाद 14 नवंबर को आए रुझानों ने जश्न को और तेज कर दिया। बीजेपी ने भी इस बढ़त को ऐतिहासिक बताया। पार्टी का कहना है कि जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी की विकास वाली राजनीति पर भरोसा जताया है पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार ने जाति नहीं, सुशासन और उम्मीद का चुनाव किया। उन्होंने याद दिलाया कि जनता आज भी लालू शासन के जंगलराज को याद करती है और तुलना में मोदी-नीतीश की स्थिर सरकार को चुनती है। उधर गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर प्रेम कुमार 20,408 मतों से विजयी रहे, जबकि बोधगया विधानसभा में राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने 881 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, मोतिहारी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रमोद कुमार ने चुनाव में सफलता हासिल की। इसके अलावा मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह, तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी, झंझारपुर से भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने जीत दर्ज की है। हालांकि, इनकी जीत की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। बीजेपी के कई नेताओं ने पीएम मोदी की रैलियों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार ने मोदी-नीतीश की जोड़ी को रिकॉर्ड मेजरिटी से स्वीकार किया है। संबित पात्रा ने लिखा कि ‘बिहार में बंपर जीत हो गई, मोदी-नीतीश की जोड़ी हिट हो गईÓ। दूसरी तरफ, कांग्रेस की करारी हार पर भाजपा नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की ‘विरासत और विश्वसनीयता दोनों खो दीÓ।
———————–





